दुनिया की जानी मानी मेडिकल जर्नल ने भारतीय प्रधानमन्त्री की जमकर आलोचना की है. ये आलोचना कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सरकार की विफलताओं पर लिखी गई है. BBC ने इसपर एक रिपोर्ट लिखी है जिसमे विस्तार से इसपर लिखा है. जर्नल ने अपने 8 मई को जारी किये गए संसकरण के सम्पादकीय में नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा है. तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि," वायरस को रोकने के बजाये भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को दबाने की कोशिश में लगे हुए है".
इस लेख में सरकार को कई सुझाव भी दिया गया है कि कैसे सरकार अहम और ठोस फैसले लेकर इस महामारी से भारतीय जनता को बचा सकती है. मगर पूरी दुनिया भारत की इस लाचारी को देखग रही है और एक शासक के तौर पर नरेंद्र मोदी विफल साबित हुए है. गोदी मीडिया जो दिखा या tv पर चला रही है वो सच बिलकुल नहीं है. इस महामारी की पूरी की पूरी ज़िमेदारी केंद्र की है.