पंजाब से आने वाले युवा नेता और वर्त्तमान में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब में कांग्रेस के भीतर हो रहे मंथन पर 3 सदस्यीय समिति के सामने अपनी बात रखी. बीते दिन जयवीर ने कांग्रेस के वाररूम में समिति के सामने अपनी बात रखी. इससे पहले नवजोत सिंह सिधु समेत 23 अन्य विधायकों ने भी समिति के सामने अपनी बात रखी है. आज सूबे के मुख्यमंत्री अपनी बात समिति के सामने रखेंगे.
वहीं जयवीर शेरगिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का ये मंथन पंजाब में क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए नहीं हो रहा है बल्कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. हम आने वाले चुनाव के लिए तैयारी कर रहें हैं. आने वाले चुनाव में कांग्रेस की बल्ले बल्ले होगी और अन्य राजनीतिक दलों की ठल्ले ठल्ले होगी. जयवीर ने ये भी बताया कि समिति के सामने उन्होंने मांग कि है कि इस दफा युवा नेताओं को पार्टी ज्यादा आगे करते हुए चुनाव में जाए क्यूंकि पंजाब का युवा बीजेपी को पूरी तरह से नकार चूका है.
This is not in-fighting committee meeting but preparation for the 2022 state elections. I've made my point that the youth of Punjab should be taken care of in the elections: Congress leader Jaiveer Shergill pic.twitter.com/s0AHonNRVl
— ANI (@ANI) June 3, 2021