झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जानकारी दी कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रदेशवासियों को ये वैक्सीन मुफ्त में दी जायेगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, राज्य सरकार ये खर्च आपके दिए गए कर के रूप में जो पैसे हैं उनसे पूरा करेगी. आपने जो कर के रूप में पैसा दिया है उसके जरिये राज्यसरकार मुफ्त वैक्सीनेशन करने जा रही है. हेमंत सोरेन ने इशारों इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. आम जनता ने उनकी बात समझ ली और ट्विटर पर मोदी सरकार की जमकर खिचाई हुई.

 

लोगो ने हेमंत सोरेन का इशारा समझ लिया. फिर क्या था, जनता ने मोदी सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की.