झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जानकारी दी कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रदेशवासियों को ये वैक्सीन मुफ्त में दी जायेगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, राज्य सरकार ये खर्च आपके दिए गए कर के रूप में जो पैसे हैं उनसे पूरा करेगी. आपने जो कर के रूप में पैसा दिया है उसके जरिये राज्यसरकार मुफ्त वैक्सीनेशन करने जा रही है. हेमंत सोरेन ने इशारों इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. आम जनता ने उनकी बात समझ ली और ट्विटर पर मोदी सरकार की जमकर खिचाई हुई.
14 तारीख़ से 18 वर्ष के ऊपर सभी राज्यवासियों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार आपके ही करों द्वारा अर्जित पैसों से करेगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 10, 2021
अतः निःशुल्क वैक्सीन आपका हक़ है एवं पूरी तरह सुरक्षित भी है।
अतः आप बिना किसी संकोच वैक्सीन अवश्य लगायें।
लोगो ने हेमंत सोरेन का इशारा समझ लिया. फिर क्या था, जनता ने मोदी सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की.
काश प्रधानमंत्री @narendramodi ये सब कर पाते। अफसोस।
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) May 10, 2021
यह विडम्बना हैं कि जहाँ राज्य सरकारें अपने अल्प संसाधनों के बावजूद फ़्री वैक्सीन लगा रही हैं वहीं केंद्र सरकार इस पर भी 5% जी॰एस॰टी॰ वसूल रही हैं.
— Pawan Prakash (@pawansaini04) May 10, 2021
जबकि केंद्र सरकार ने विदेश में फ़्री में वैक्सीन का निर्यात किया था, और भारत के नागरिकों से पैसा एँठ रही हैं .
बेहद शर्मनाक
ये अच्छा है. मुख्यमंत्री खुद मान रहे हैं कि हमारे द्वारा दिए गए टैक्स से ही हमें फ्री वैक्सीन मिलेगी.
— Amit Hingwa (@AmitHingwa) May 10, 2021
जबकि केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें 'फ्री' को ऐसे बता रही थीं, जैसे हम पर अहसान किया हो.
ये हमारा अधिकार है, किसी निर्मल बाबा की कृपा नहीं.