ग्वालियर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. इसे देख कर ये समझ में आता है कि हमारे और आपके बिच जो नेता हैं उन्हें बिलकुल भी हमारी जान से मतलब नहीं है. वो हर काम बस दिखावे के लिए करते हैं क्यूंकि उन्हें बस अपनी राजनीतिक छवि चमकानी है. इसके सिवा उन्हें कुछ मतलब नहीं है.
ग्वालियर के एक शख्स ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्विटर पर टैग करते हुए आग्रह किया कि एक लडके को तुरंत ICU बेड की जरुरत है, उसकी जान जोखिम में है. सिंधिया ने मदद का आश्वासन दिया मगर इसके बावजूद भी शख्स की जान नहीं बचाई जा सकी. नीचे कुछ ट्वीट साझा किया जा रहा है इन्हें देखिए.
बहुत शुक्रिया @JM_Scindia जी। आपके इस झूठे आश्वासन ने एक 30 साल के युवा की जान ले ली। परिजनों के सामने अस्पताल के गेट पर उसने दम तोड़ दिया। आपने एक ट्वीट करके वाहवाही लूट ली, राजा वाला फरेबी दिल दिखाया, झूठा आश्वासन दिया और मरीज अस्पताल के बाहर-खड़े-खड़े मर गया।@Ashok_Kashmirpic.twitter.com/exFJsWw36e
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) April 23, 2021
जब मैंने आपको टैग करते हुए मदद की मांग की तो आपसे पहले @Ashok_Kashmir और @DrRakeshPathak7 जी सक्रिय हुए। इनकी मदद से मरीज को बेड मिल गया। तब मरीज ICU में था जब अशोक जी ने बताया कि इलाज शुरू हो चुका है। आपने इस ट्वीट को लाइक भी किया, बावजूद इसके आपने मदद करने की बात कही, क्यों?
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) April 23, 2021