कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ट्विटर के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बिच जिस प्रकार केंद्र सरकार ने नए संसद भवन निर्माण को लेकर अपना रूख रखा है इस पर सभी सवाल उठा रहे हैं. जब वक्त की मांग है कि लोगों की जान बचाई जाए ऐसे वक्त में लोगों की जान से ज्यादा ध्यान केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर दे रही है. इसी बात को लेकर प्रियंका गाँधी ने ट्विटर के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला है.
जब देश के लोग ऑक्सीजन, वैक्सीन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं तब सरकार 13000 करोड़ से पीएम का नया घर बनवाने की बजाए सारे संसाधन लोगों की जान बचाने के काम में डाले तो बेहतर होगा। इस तरह के खर्चों से पब्लिक को मैसेज जाता है कि सरकार की प्राथमिकताएँ किसी और दिशा में हैं। pic.twitter.com/2OylP2ncJ6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2021
प्रियंका गाँधी ने अपने ट्वीट में उन खबरों का जिक्र किया है जिसमे ये बातें लिखी गई थी कि सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को अति आवश्यक काम की श्रेणी में रख दिया है. जिसके बाद ये सुनिश्चित हो गया है कि लॉक डाउन की भी स्तिथि में इस काम में कोई बाधा नहीं होगी. यही नहीं, पीएम के नए आवास को भी 2022 से पहले बना कर तैयार करने को प्राथमिकता दी गई है. इसी पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने लिखा,"जब देश के लोग ऑक्सीजन, वैक्सीन, हॉस्पिटल बेड, दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं तब सरकार 13000 करोड़ से पीएम का नया घर बनवाने की बजाए सारे संसाधन लोगों की जान बचाने के काम में डाले तो बेहतर होगा। इस तरह के खर्चों से पब्लिक को मैसेज जाता है कि सरकार की प्राथमिकताएँ किसी और दिशा में हैं".