उत्तर प्रदेश में कोरोना ने ग्रामीण इलाकों में भी ग़जब की तबाही मचा रखी है. योगी सरकार के आंकड़ों में हालाँकि ये बात नज़र नहीं आती मगर गंगा नदी में बहते शव और किनारों में दफनाये गए हजारों शव ये गवाही दे रहें हैं कि गाँव तक कोरोना ने दस्तक दे दी है. सरकार अभी भी इसे नजरअंदाज कर रही है, तब हीं तो इलाहाबाद हाई कोर्ट को ये कहना पड़ रहा है की यूपी के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में सब राम भरोसे है.
अभी तक केन्द्रीय सरकार ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है. केन्द्रीय मंत्रियों को लगता है इस बात की कोई भनक हीं नहीं है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने तीखे हमले के जरिये नरेंद्र मोदी के सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. राहुल गाँधी का ये ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है. राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा,"
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 20, 2021
कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!