कांग्रेस की परंपरागत सीट से भले ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पिछली बार लोकसभा चुनाव हार गए थे मगर उनके दिल में अभी भी अमेठी के लोगो के लिए खूब सारा प्यार है और उनकी सुरक्षा के लिए वो चिंतित भी हैं. राहुल गाँधी लगातार तीन बार से अमेठी से चुनाव जीत रहें थें, 2014 की मोदी लहर में भी राहुल गाँधी ने अपनी लोकसभा सीट बचा ली थी. मगर 2014 में हारी स्मृति इरानी ने 2019 में बड़ा उलट फेर करते हुए राहुल गाँधी को हरा दिया. राहुल गाँधी हारने के बाद भी अमेठी की जनता से दूर नहीं हो पाए. इन महामारी के वक्त में कई बार राहुल जनता की मदद को आगे आए, जहाँ जनता को उम्मीद थी कि उनकी नई नवेली सांसद उनकी मदद को आगे आएगी वहाँ पर उनकी जगह राहुल नज़र आए.
राहुल गाँधी ने अमेठी के लोगो के लिए अपने स्तर से मास्क जैसे जरुरी चीजे भेजी. जब ऑक्सीजन की कमी ने देश में तहलका मचा दिया तब राहुल ने ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की. अब राहुल गाँधी ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया है कि उनकी प्यारी अमेठी के तमाम घरों को सनेटाइज किया जाए. इसके लिए राहुल गाँधी ने 10 हज़ार लीटर हाइड्रो क्लोराइड भेजी है. इसके अलावे 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अबकी राहुल गाँधी ने अमेठी के लोगो के लिए भेजा है. राहुल का यहीं प्यार बताता है कि "अपने तो अपने हीं होते हैं".