जैसे बंगाल में चुनाव खत्म हुए ठीक वैसे हीं फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई. लगातार तिन दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहें हैं. हालाँकि केंद्र की दलील है कि ये कीमते बाज़ार तय करती है मगर फिर भी सवाल व्ही है की चुनाव के वक्त फिर दाम क्यूँ नहीं बढ़ते? खैर हर बार की तरह इस बार भी जनता की ज़ेब ढीली होने लगी है. और हमेशा की तरह राहुल गाँधी हीं पहले नेता हैं जिन्होंने इस बात को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गाँधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
चुनाव ख़त्म,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021
लूट फिर शुरू!#PetrolDieselPriceHike
राहुल गाँधी के ट्वीट का जवाब एक भाजपा के नेता ने दिया. ये पूर्व में भाजपा के राजस्थान इकाई में प्रवक्ता रह चुके हैं. मगर इनको ये रिप्लाई भारी पड़ गया और जनता ने इनकी अच्छी क्लास लगा दी.
कांग्रेस शासित राजस्थान में देश का सबसे महँगा डीज़ल-पेट्रोल मिल रहा है । भाजपा शासित हरियाणा से 8 रुपए महँगा , उस पर क्या बोलेंगे सरपंच जी ?
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 6, 2021
Apne Baap modi se puchta kyu ni h? Chamchagiri bhi limit me kro bhai.. Middle class ka life standard kya acha h?
— Aditya (@Adityai773) May 6, 2021
Don't deviate, pls ask the centre to slow down.. the price will automatically go down
— Lhakpa Tsering (@LhakpaT16408784) May 6, 2021