कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में बढती कोरोना महामारी के बिच बड़ा दिल दिखाते हुए ऐलान किया है कि विधायक होने के नाते उनको जो वेतन मिल रहा है वो वेतन वे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेंगे. कांग्रेस नेता के इस सराहनीय काम की हर जगह तारीफ़ हो रही है. यही नहीं, पायलट ने पत्र लिख कर अपने क्षेत्र के जिलाधिकारी को सुनिश्चित किया कि उनके क्षेत्र के तमाम लोगो को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए और इसके लिए उन्होंने 3 करोड रुपये अपने विधायक निधि से दिए हैं.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देने तथा कोरोना महामारी से निपटने व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मैंने मेरे एक माह का वेतन कोविड-19 राहत कोष (मुख्यमंत्री सहायता कोष) में भेंट किया है। pic.twitter.com/h1T8DVcWyu
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 11, 2021
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र टोंक के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के समस्त नागरिकों के निशुल्क टीकाकरण के लिए वैक्सीन खरीदने के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की है। pic.twitter.com/Bj0miNbQpZ
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 11, 2021