कांग्रेस नेता सचिन पायलट को आलाकमान की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. राजस्थान ,में हुए राजनीतिक संकट के बाद ये पहली दफा है जब आलाकमान ने सचिन को कोई बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना है. दरअसल खबरों के मुताबिक, पिछले महीने कांग्रेस ने कोरोना के कारण अपना एक अच्छा युवा नेता " राजीव सातव" को खो दिया. वो गुजरात के इन चार्ज थें और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी को अच्छी बढ़त भी दिलाई थी. हालाँकि कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई थी मगर मोदी-शाह को उनके हीं गढ़ में अच्छी चुनौती दी गई थी. राजीव के निधन के बाद वो जगह अभी तक खाली है, ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए आलाकमान ने सचिन पायलट को ये जिम्मेदारी देने का मन बनाया है.
हालाँकि अभी ये चर्चा के दौर में ही है और सचिन पायलट ने अभी तक इस बात पर सहमती नहीं जाहिर की है. सूत्र बताते है कि पायलट अपने गृह राज्य "राजस्थान" को छोड़कर नहीं जाना चाहते. ऐसी स्तिथि में आलाकमान के पास प्लान बी भी है. जिसके तहत पार्टी अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले एक नेता को ये जिम्मेदारी सौप सकती है.