राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. श्री पायलट ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वैक्सीन हर देश वासी को मिले ये सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है मगर केंद्र सरकार लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. श्री पायलट ने केंद्र के उस फैसले का विरोध किया जिसमे कि केंद्र सरकार ने ये अधिसूचना जारी की थी कि राज्य सरकारों को अलग दर से वैक्सीन दी जायेगी. पायलट ने उम्मीद जताई की सरकार इस बात पर विचार करते हुए अपनी गलती में सुधार करेगी.
सचिन पायलट ने सरकार को सुझाव दिया कि लोगो की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार को ठोस नीति की जरुरत है. केंद्र सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि जरुरतमंदों को अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, रेमेइदिसिविर दवाई जैसे जरुरे चीजे जरुर मिले.