शिवसेना नेता और फायर ब्रांड प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि वे जल्द हीं विपक्षी दलों का सामूहिक गठजोड़ बनाने के लिए तमाम विपक्षी दलों के साथ चर्चा करेंगे. मीडिया को उन्होंने बताया कि इस बारे में उनकी चर्चा एनसीपी नेता शरद पवार से हुई है और आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ इस बारे में चर्चा की जायेगी. उन्होंने ये भी साफ़ किया कि केंद्र की भाजपा से मुकाबला के लिए बनाया जा रहा ये गठजोड़ बिना कांग्रेस के कुछ भी हासिल नहीं कर पायेगा. इसलिए उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी गठजोड़ या गठबंधन के केंद्र में कांग्रेस हीं होगी और वहीं इस गठबंधन की आत्मा होगी.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस गठबंधन का नेता कौन होगा, ये तय बाद में किया जाएगा. सभी पार्टियाँ मिल कर इस बात का निर्णय करेंगी की नेता कौन होगा मगर ये बात तो साफ़ है कि ऐसे किसी भी गठबंधन की मुख्य इकाई कांग्रेस हीं होगी. राउत के इस बयान ने तत्काल रूप से इस बात पर पूर्णविराम लगा दिया जिसमे कि ये आशंका जताई जा रही थी कि बंगाल में बीजेपी को मात देने के बाद ममता बनर्जी की अगुवाई में गैर कांग्रेसी विपक्षी मोर्चा बनेगा जिसमे की शिवसेना, एनसीपी, राजद जैसे दल भी शामिल रहेंगे.