ट्विटर पर कांग्रेस के तरफ से बहुचर्चित नाम श्रीवास्तवा का है. वो अक्सर अपने ट्वीट के जरिये सरकार पर सीधा हमला बोलते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने सरकार के उस बयान पर हमला करते हुए ट्वीट किया जिसमे सरकार के अधिकारी ने मीडिया को बातचीत के दौरान बताया था कि जो सरकार डिइन्वेस्टमेंट की योजना पर काम कर रही है उसमे कोई भी देरी कोरोना के कारण नहीं होने वाली.
इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए श्रीवास्तवा ने वो सारी चीजे गिनाई जिनको बेचने की रणनीति बीजेपी सरकार ने बना रखी है. पब्लिक सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियों को बेचकर सरकार पैसे जुटा रही है मगर इन सबके बावजूद भी मुफ्त टीकाकरण नहीं कर सकती.
Modi plans to SELL
— Srivatsa (@srivatsayb) June 3, 2021
- 50 Railway Stations
- 150 Railway Routes
- 7000 kms of Roads
- 30 Ports & Power Grid
- BSNL/MTNL Assets
- Multiple PSU & PSB
- Delhi/Mum/BLR Airport
Plus has budgeted ₹35,000 cr as well
And yet he won't give FREE VACCINE to all INDIANS? 🤔